बीकानेर। गजनेर चानी निवासी हेमराज कुमावत ने 6 लोगों के खिलाफ उसका मोबाइल, सोने की चेन और रुपए छीनने को मामला दर्ज करवाया है। हेमराज ने पुलिस को बताया कि उसने कोलायत में मोबाइल की दुकान कर रखी है। रात को वह मोटरसाइकिल पर अपने भाईराधाकिशन, भुआ के बेटे भरत के साथ घर आ रहा था। कोटड़ी फाटा से चानी सडक़ पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद पिकअप चालक नेमोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे तीनों मोटरसाइकिल से गिर गए। गाड़ी में से रणवीर सिंह, गोपीसिंह, मांगूसिंह, बजरंग, मनोहरसिंह, आंसू सिंह उत्तरकर आए और उसके साथ मारपीट कर थैले में रखे दुकान के 90 हजार रुपए उसका आईफोन, सोने की चेन व ग्राहकों के बारहमोबाइल छीनकर फरार हो गए। उसने अपने भाई अशोक को फोन कर सूचना दी तो अशोक ने गजनेर थाना में फोन किया पुलिस में टॉल के पास पिकअप गाड़ी को पकड़ा तब आरोपी मौके से फरार हो गए।

