बाड़मेर।घर पर आटा चक्की स्टार्ट कर रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।घटना बाड़मेर शिव नागाणा आरंग गांव रविवार शाम की है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। वहीं युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम।पुलिस के अनुसार नागाणा आरंग (शिव) गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र घेवरराम रविवार शाम को करीब 5 बजे घर पर आटी चक्की स्टार्ट करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया।परिजन आनन-फानन में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर शिव पुलिस मौके पहुंची। शव को रात में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।शिव थाने के हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मणसिंह के मुताबिक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक की शादी 2018 में हुई थीमृतक के पिता प्राइमरी स्कूल में टीचर है। वहीं 5 भाई है। मृतक से बड़ा भाई कमठा मजदूर है। दूसरे नंबर के मृतक की शादी 2018 में हुई थी। मृतक के दो बच्चे भी हैं।मृतक के बीएड की हुई है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मौके सूचना के बाद घर पर मातम छा गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

