बीकानेर। फर्जी तरीक से शादी रचाकर नकदी व जेवरात हड़पने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला करणीसर भाटियान निवासी मंगलसिंह ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उत्तमदेसर निवासी प्रताप सिंह, राजपुरीया निवासी राणी कंवर व प्रेम सिंह के ने अपराधिक षड्यंत्र रचकर बेइमानी पूर्वक आशय से उसको विश्वास में लेकर धोखा देने की नीयत से फर्जी शादी रचाकर नकद राशि व सोने-चांदी के आभूषण रख लिये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

