


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाने में मंगलवार देर शाम एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। महिला ने प्राइवेट बैंक में लोन के लिए एप्लाई किया था। वह रुपए निकलवाने के लिए एटीएम गई थी। इस दौरान दो लड़कों ने उसका एटीएम अपने दूसरे एटीएम से बदल लिया। कुछ देर बाद ही उसके एटीएम से एक लाख सात हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली। महिला के मोबाइल पर मैसेज आया तब धोखाधड़ी का पता लगा। महिला ने जवाहर नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। एसएसबी रोड के जगदीश कुमार पुत्र हरिराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी का प्राइवेट बैंक से लोन पास हुआ था। ऐसे में वह रुपए निकलवाने के लिए बैंक के एटीएम पर गई थी। उसके एटीएम में प्रवेश करते ही दो युवकों ने भी एटीएम में प्रवेश किया। उसे रुपए निकलवाने में कुछ दिक्कत आई तो उसने युवकों से मदद मांगी। युवकों ने कुछ देर बाद उसे एटीएम वापस देते हुए कहा कि इससे रुपए अभी नहीं निकलेंगे। कल ही अब इससे रुपए निकलवाए जा सकेंगे। इस पर वह घर लौट गई। बैंक से मैसेज आए तब चला धोखाधड़ी का पता इसके कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर उसके कार्ड से खरीदारी होने के मैसेज आने लगे। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। इस पर वह बैंक पहुंची और एटीएम से ट्रांजेक्शन रुकवाए। तब तक आरोपी महिला के खाते से एक लाख सात हजार रुपए की शॉपिंग कर चुके थे। महिला के पति ने जवाहर नगर थाने पहुंचकर मामला भी दर्ज करवाया। पुलिस इस मामले में पीड़ित से जानकारियां जुटा रही है।
