


बीकानेर के खाजूवाला में दलित महिला से रेप और हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को सेवा बर्खास्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस गंभीर अपराध की असलियत सामने आने के बाद सरकार व पुलिस महकमा किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है। इस प्रकरण को लेकर लगातार चौथे दिन गतिरोध बरकरार है। उधर, मोर्चरी के आगे धरना लगाकर परिजन बैठे हुए हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आरोपी कांस्टेबल मनोज कुमार को सेवा से किया बर्खास्त कर दिया है। इस मामले की प्रारंभिक जांच में कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई है तथा अन्य कांस्टेबल के खिलाफ भी जांच लंबित है। इसके लिए आईजी के निर्देशन पर एसआईटी गठित की गई है। इस मामले को लेकर बाजार पूर्णतया बंद रहेगा। इसके साथ ही वकीलों ने कार्य का किया बहिष्कार कर दिया है।
