


बीकानेर । गजब चोर है लोहे का भारी भरकम दरवाजा चोरी कर ले गया घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह एक अजब चोर के द्वारा की गई गजब चोरी की बात है। चोर गली में सीना ताने आता है और दरवाजा ही उठाकर चलता बनता है। शहर मे चोरियों का रुकने का सिलसिला थम ही नही हो रहा। लगातार बढ रही चोरी के मामलों से शहर के लोगों मे आशंकाएं बढ़ रही हैं। अजब गजब चोरी का एक मामला सामने आया है। रामपुरा बस्ती का जहाँ चोर घर के बाहर रखे दरवाजे को ही उठा कर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर बताया जा रहा है युवक को पकड भी लिया।
