


बीकानेर। बीकानेर की एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि इस घटना से पहले भी पुलिसवाले उसके साथ छेड़छाड़ कर चुके थे।जब पिता इसकी शिकायत करने थाने गए तो मामला दर्ज करने की बजाय उन्हें धमकाया गया और थाने में बैठाकर रखा।मामला बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। मंगलवार दोपहर एक युवती का शव मिला था। युवती के पिता ने इस संबंध में खाजूवाला थाने के कॉन्स्टेबल मनोज और भागीरथ के साथ एक और युवक पर रेप व हत्या का मामला दर्ज करवाया है।इधर, मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई पिछले 10-15 दिन से युवती को परेशान कर रहा था। रेप और हत्या से कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर हुए सीआई अरविन्द सिंह शेखावत पर भी अब इस केस में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
