जयपुर।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में आज राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य बाबूलाल कटारा से पूछताछ होगी। नोटिस जारी करने के बाद आज अन्य लोगों के भी ईडी मुख्यालय आने की संभावना है। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दोपहर 1 बजे ईडी कार्यालय में अधिकारियों को शिकायत देने पहुंचे।पूछताछ के लिए जिन लोगों को ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है। उनके सामने ईडी के अधिकारी एक पेपर रखने वाले हैं। पेपर में कुछ सवाल लिखे हैं, जो कि पेपर लीक की जांच से संबंधित हैं। इन सवालों के जवाब पूछताछ के लिए आने वाले व्यक्ति को अपने हाथ से लिख कर देने होंगे। ईडी की जांच में अगर कोई व्यक्ति आरोपी साबित हो जाता है तो ईडी उसे पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर लेती है। शुक्रवार को ईडी कार्यालय में अधिकारियों को शिकायत देने पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा।आरपीएससी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से भी हो सकती है पूछताछ ईडी मुख्यालय ने आरपीएससी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 23 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इन सभी को अलग-अलग समय पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार ईडी 15 जून से पहले पूछताछ पूरी करने वाली है। दिल्ली से आई टीम ने अब तक जब्त दस्तावेज की पड़ताल लगभग पूरी कर ली है। इसके बाद ईडी ने ये नोटिस जारी किए हैं। पहले चरण में आरपीएससी अध्यक्ष और सदस्य से आज पूछताछ होने की पूरी सम्भावना है। ईडी आरपीएससी अध्यक्ष से सवाल पूछ सकती है कि पिछले पेपर लीक के प्रकरणों में उनके द्वारा क्या किया गया? अगर उन्हें पता नहीं चला कि पेपर लीक कैसे हो रहे थे तो फिर वह उस सीट पर क्या कर रहे थे? अगर उन्हें पता था कि पेपर कैसे लीक हो रहे हैं तो उनके द्वारा कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?कटारा या किसी भी सदस्य की भूमिका अगर संदिग्ध थी तो क्या उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को की। अगर नहीं की तो किस वजह से वह इन गंभीर मामले को लेकर बैठे हुए थे। बाबूलाल कटारा से भी उनके सदस्य बनने की योग्यता को लेकर सवाल पूछे जाने हैं। ईडी को शक है कि सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक से पहले हुए एग्जाम में भी कटारा का हाथ रहा है। एसओजी ने उसकी गिरफ्तार की। हालांकि कटारा से पूर्व के पेपर लीक प्रकरणों के बारे में भी किसी एजेंसी ने अब तक पूछताछ ही नहीं की।सभी को ईडी के जयपुर स्थित ऑफिस मे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सभी को ईडी के जयपुर स्थित ऑफिस मे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।कौन मिलता था, पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तैयार सूत्रों की मानें तो ईडी ने आरपीएससी अध्यक्ष, आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका सहित कुछ लोगों की डिटेल निकाली है। इन लोगों के संपर्क में कौन-कौन लोग थे। जो इनसे रोजाना मिला करते थे। उन लोगों की सूची अलग बनी है, जिनका कार्यालय और घर पर आना-जाना था।वहीं, सुरेश ढाका राजस्थान के दो मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट के संपर्क में था। संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में उन से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।
कोचिंग सेंटर संचालक भी ईडी तक पहुंचा रहे जानकारी
राजस्थान में ईडी की एंट्री के बाद कोचिंग संचालकों को भी लगने लगा है कि ईडी बड़े मगरमच्छों को पकड़ने वाली है। इसके बाद राजस्थान के नामी कोचिंग सेंटर संचालक भी ईडी कार्यालय के आस-पास दिखाई देने लगे हैं। ये कोचिंग संचालक ढाका के संरक्षण में चल रहे कोचिंग सेंटर्स के अभ्यर्थियों की जानकारी ईडी को दे रहे हैं।कुछ सेंटरों ने तो एग्जाम में पास होने के बाद नौकरी लग चुके अभ्यर्थियों की जानकारी ईडी को दी है। यह सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि ढाका की आरपीएससी सदस्यों से सीधी बात होती थी। वह जिसे चाहता पैसा लेकर नौकरी लगा देता था।
पेपर लीक में पूछताछ के लिए ईडी ने बनाया पेपर, खुद भरने होंगे जवाब

