


डूंगरगढ़।श्री डूंगरगढ़ आडसर बास वार्ड नंबर 32में गुरावा परिवार सुरजनसर की तरफ से जीवनराम हरखाराम जगदीश प्रसाद राजेंद्र प्रसाद गुरावा परिवार की ओर से श्री आशीर्वाद बालाजी के मंदिर का शिलान्यास किया गया है जिसमें पूनरासर से पुजारी जी द्वारा बाबा की भव्य जोत करके भूमि पूजन किया गया है यह मंदिर बहुत जल्द ही बनाकर भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खुल जाएगा। सुरेश स्वामी ने इसके लिए गुरावा परिवार का आभार प्रकट किया।
