


डूंगरपुर. राजस्थान में महिला टीचर से छेड़छाड़ का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. इस बार आरोप किसी और पर नहीं बल्कि स्टाफ के संरक्षक माने जाने वाले स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा है. पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पीडि़त महिला टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल ने अपने चैम्बर में उससे छेड़छाड़ की और हाथ पकडक़र अपनी ओर खींचा. मामला चौरासी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.चौरासी थाना पुलिस के अनुसार इलाके के सरकारी सीनियर स्कूल की महिला टीचर की ओर से यह रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पीडि़ता ने पूरा मामला बीते 4 फरवरी का बताया है. पीडि़त महिला टीचर का आरोप है कि 4 फरवरी को वह एक आदेश की कॉपी लेकर प्रिंसिपल के चैम्बर में गई थी. उसी समय प्रिंसिपल ने बातों ही बातों में उसका हाथ पकड़ लिया और उसे अपनी ओर खींचने लगा. बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की. लेकिन वह किसी तरह से वहां से निकलकर बाहर आ गई.प्रिंसिपल पर एक साल से परेशान करने का आरोप पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घटना के बाद उसने इसको लेकर उसने शिक्षा विभाग के ऑफिस में शिकायत की. वहीं घर पर जाकर अपने पति को भी घटनाक्रम के बारे में बताया. शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर एक साल से परेशान करने के आरोप लगाए हैं.
