


बीकानेर। फोन पे के माध्यम से चंपत लगाने वाले न केवल आपके अकाउंट पर नजर रखते है, बल्कि आपके परिवार की हिस्ट्री पर भी उनकी पैनी नजर है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ऊधार लिये रुपये वापस लौटाने का कहकर एक जने से धोखे से 70 हजार रुपये ऐंठ लिये।मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी का है। रघु शर्मा ने इस आशय की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 13 जनवरी को उसके पिताजी का देहांत हो गया था। 18 मई को उसके पिताजी के मोबाइल पर अज्ञात का फोन आया। सामने से फोन करने वाले ने उसके पिताजी से बात कराने को बोला। जब उसको उसने पिताजी के देहांत होने की बात बताई तो कहा कि उनको ऊधार लिये रुपये लौटाने के लिए फोन किया था। उसके कहने पर उसने अपना फोन पे नम्बर उसको दे दिया। उसके बाद उसने फैंक नम्बर से फोन किया कि 20 हजार की बजाय 40 हजार रुपये गलती से भेज दिये है। उसने फोन पे पर एक लिंक भेजी। जिसको ओपन कर सेव करने के लिए बोला। जैसे ही उसने उस लिंक को ओपन कर सेव किया तो उसके अकाउंट से दो बार में 30 हजार व 40 हजार रुपये यानी 70 हजार रुपये डेडुकेट हो गये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
