


बीकानेर। दादर के लिए रवाना हुई ट्रेन के एसी कोच के टॉयलेट से नल चोरी हो गए। रेलवे की लापरवाही से परेशान यात्रियों ने दो जगह ट्रेन रोक दी। जोधपुर स्टेशन पर हंगामा किया। किसी प्रकार एक-दो नल चालू कर ट्रेन को रवाना किया गया। बीकानेर-दादर ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी5-बी6 के कुछ टॉयलेट में नल नहीं थे। कुछ में खराब पड़े थे। इस वजह से दोनों कोच में पानी भी नहीं भरा गया था। यात्रियों ने टीटी से शिकायत की। जब काफी देर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को राईका बाग स्टेशन पर करीब एक घंटे रोके रखा। किसी प्रकार ट्रेन जोधपुर स्टेशन पहुंची। वहां रेल प्रशासन ने कुछ कर्मचारियों को नए नल लगाने और पुराने ठीक करने के लिए भेजा।
यात्रियों ने गुस्से में आकर भगत की कोठी पर फिर ट्रेन रोक दी। यात्री जतिन कोचर ने फोन पर बताया कि कर्मचारी 1-2 नल ही चालू कर पाए। सीनियर डीसीएम महेश चंद जेवलिया ने बताया कि ट्रेन सोमवार को मेन्टेनेंस के बाद नाल में खड़ी करवाई गई थी। इस दौरान नल चोरी हो गए।
