

श्रीगंगानगर। पुलिस ने सोमवार देर शाम मोटरसाइकिल पर हेरोइन ले जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये चारों तस्कर रायसिंहनगर इलाके के उन्नीस पीटीडी मोड के पास हेरोइन ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को इस इलाके में हेरोइन लाए जाने की जानकारी मिली। इस पर डीएसपी अनु बिश्नोई की देखरेख में टीम रवाना की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों को हेरोइन तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। शुरुआती तौर पर यह हेरोइन पाकिस्तान से आई होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सोमवार देर शाम चार युवकों के इलाके में तस्करी की हेरोइन लाने की जानकारी मिली। पुलिस टीम स्टेट हाइवे 911 पर 19 पीटीडी मोड़ के पास पहुंची तो आरोपी मोटरसाकिल पर आते नजर आए। तलाशी ली तो इनके पास डेढ किलो हेरोइन बरामद हुई। इस पर इन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। चारों आरोपी गांव बरूवाला के रहने वाले हैं। आरोपियों दलीप कुमार ( 46 ) पुत्र हंसराज, राजीव कुमार ( 35 ) पुत्र कृष्णलाल, छिंद्रपालसिंह ( 44 ) पुत्र मक्खनसिंह और राजपाल उर्फ राजू ( 36 ) पुत्र प्रीतमसिंह के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। आरोपीे राजपाल उर्फ राजू के खिलाफ पहले भी रायसिंहनगर थाने में तीन मामले दर्ज हैं।
