


बीकानेर। बीछवाल थाने में लक्ष्मणराम पुत्र पूनमराम कुम्हार निवासी बड़ी ढाणी रावतसर भगवान जाट, मनमोहन बनिया व अन्य 25-30 जनों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी रविवार को शाम करीब 6 बजे सी मेरे खेत में कब्जा करने की नियत से घुसकर मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल किशनसिंह को सौंप दी।
