


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस थाना इलाके में शराब नहीं देने पर बदमाशों ने शराब ठेकेदार और सेल्समैन के साथ मारपीट-छीनाझपटी की और गाड़ी का शीशा-बम्पर तोड़ दिया। इस मामले में टाउन पुलिस थाना में 4 नामजद और 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जयनारायण (45) पुत्र बद्रीप्रसाद जाट निवासी चक 11 एमडब्ल्यूएम जाखड़ांवाली ने बताया कि अराईयांवाली गांव में उसका शराब ठेका है। शनिवार को रात 8 बजे उन्होंने शराब ठेका बंद कर दिया। इसके बाद रात करीब सवा 9 बजे सुनील कुमार पुत्र भंवरलाल, गुरदयाल पुत्र जीवणराम, सत्यनारायण पुत्र भंवरलाल नायक, छोटूराम पुत्र माडूराम निवासी अराईयांवाली और 3 अन्य लोग शराब ठेके पर आए और शराब मांगी, लेकिन उसने शराब देने से मना कर दिया। शराब नहीं देने से नाराज होकर इन लोगों ने उससे और सेल्समैन के साथ मारपीट की। रुपए और सोने की चेन छीन ली। ईंट मारकर वहां खड़ी उसकी कैम्पर गाड़ी का शीशा और बम्पर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई ज्योति कर रही हैं।
