


बीकानेर। कालू थाने में सोहनलाल पुत्र कानाराम जाट निवासी धोलपालिया, हरियाणा हाल निवासी खोडाला कालू ने महेन्द्र, मनोहर पुत्र भागीरथ, कुष्णलाल पुत्र जोतराम निवासी धोलपालिया हरियाणा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव खोडाला में उसने 2022 में कृषि भूमि 32 बीघा आधणी काश्त ठेका पर आरोपी से ली ओर सरसों का बिजान किया हुआ है। 6 अप्रेल को परिवादी ने सरसों की फसल निकालने के लिए खोडाला गांव के बृजलाल सिद्ध का ट्रैक्टर मंगवाया व पूरी फसल 25 हजार रूपए में निकालने के लिए ठेका पर दे दी। बरसात के कारण काम रूक गया व 8 अप्रेल को बृजलाल से सरसों निकालने की बात कही तो उसने बताया कि आपके खेत की फसल व पलरा आरोपी निकलवा कर ले गए। आरोपी ना तो रूपए दे रहें व रूपए मांगने पर टांगे तोडऩे का आरोप लगाते हुए धमका रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई सुरेश कुमार को सौंप दी है।
