


हनुमानगढ़। हेड कॉन्स्टेबल मीर सिंह ने बताया कि सोती बड़ी निवासी बनवारी लाल नाई ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भैंस को पानी पिलाने के लिए गांव के जोहड़ पर लेकर गया हुआ था। तभी अचानक भैंस बिदकने से भाग गई। वह भैंस को पकडऩे के लिए उसके पीछे-पीछे भागकर गया। तभी रास्ते में आगे चल रहा गांव के ही आत्माराम पुत्र ओमप्रकाश सहू मिला। आत्माराम ने रास्ता रोककर कुल्हाड़ी से उसके हाथ और पैर पर वार किया। इससे उसके हाथ में चोट आने से फ्रैक्चर आ गया। पुलिस ने आत्माराम के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल मीरसिंह को सौंपी है।
खेत में घुसकर तूड़ी चुराने का आरोप
खेत में घुसकर तूड़ी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में एक नामजद व 15-20 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रहलाद (35) पुत्र महेन्द्रसिंह नाई निवासी टोपरियां ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 29 अप्रैल की रात के समय विनोद कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी टोपरियां के अलावा 15-20 जने उसकी कृषि भूमि में घुसे और वहां रखी हुई तूड़ी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर चोरी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और इन लोगों को ऐसा करने से मना किया तो यह सब उसने मारने के लिए दौड़े। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जसवंत सिंह को सौंपी है।
