


बीकानेर। ग्राम कानासर चकग्रबी स्थित 190 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा है और जिनकी जमीन है उनको डराया-धमकाया जा रहा है। इस संबंध में भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले कुम्हार समाज के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि उनके समाज के भंवराराम, उदाराम, पूनमराम एवं मोटाराम और उनके भाईयों और परिवार की 190 बीघा जमीन बीकानेर ग्राम कानासर चकग्रबी में स्थित है। जिस पर ये लोग पीढिय़ों से फस कास्त कर रहे हैं। इस कृषि भूमि पर हरियाणा के रहने वाले कुछ लोग ने स्थानीय भूमाफियाओं और बदमाश प्रवृति के लोगों और पुलिस के साथ मिलभगत कर इनके खेत पर बार-बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विरुद्ध ये लोग जब अपराधियों के विरुद्ध पुलिस थने जाकर कार्रवाई करने की मांग करते है तो पुलिस उल्टा इन्हें डांट,धमकाकर बाहर निकाल देती है। प्रजापत ने बताया कि इस मामले में पूर्व में 15 जनवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रजापत ने बताया कि ये गरीब लोग इस जमीन पर चार पीढिय़ों से फसल कास्त कर रहे हैं, गिरादावरी इनके नाम बोल रही है, लेकिन भूमाफिया इनसे जमीन को छीनना चाहते है, जिसमें पुलिस का साथ उन्हें मिल रहा है। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा अपराधियों से सांठगांठ करने वाले पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए। अन्यथा कुम्हार समाज उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।
