


सूरतगढ़। सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस द्वारा 3 किलो 690 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए एक पुलिस कांस्टेबल और उसके साथी से पूछताछ के बाद सदर पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर को भी निंबाहेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच सदर थाना प्रभारी सुभाष बराला ने मंगलवार रात को बताया कि सिटी पुलिस ने बिश्नोई मंदिर के समीप पुलिस कांस्टेबल हनुमान प्रसाद पुत्र कान्हाराम और सीता राम पुत्र विनोद जाट निवासी सोमासर, पुलिस थाना राजियासर को 3 किलो 690 ग्राम अफीम के साथ शहर में बिश्नोई मंदिर के पास से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था। इनमें हनुमान प्रसाद चित्तौडग़ढ़ पुलिस लाइन में तैनात है। एसएचओ ने बताया कि जांच उनके सुपुर्द किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 20 मई तक के रिमांड पर लिया हुआ है।
पूछताछ में आरोपी कांस्टेबल ने बताया कि यह अफीम वह निंबाहेड़ा इलाके से लेकर आया था। जिस पर पुलिस टीम ने निंबाहेड़ा क्षेत्र के गांव केली निवासी राजकुमार उपाध्याय पुत्र घीसालाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। मुख्य सप्लायर राजकुमार उपाध्याय को लेकर पुलिस टीम मंगलवार शाम को सूरतगढ़ पहुंची।
एसएचओ बराला ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल हनुमान प्रसाद ने पूछताछ में जानकारी दी, कि उसका चचेरा भाई सीताराम सूरतगढ़ में किराए के मकान में रहकर कोचिंग कर रहा था। जिसने उसे पैसों का लालच देकर अफीम सप्लाई करने की बात कही थी। इसके बाद सीतराम ने उसे अफीम लेकर सूरतगढ़ आने के लिए कह दिया था, जिसकी सप्लाई देते वक्त वह पकड़ा गया। वहीं आरोपी सीताराम ने बताया कि वह अफीम को शहर के हॉस्टल और पीजी में किराए पर रह रहे युवकों को सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस समूचे नेटवर्क का पता लगाने के काम में जुटी हुई है।
