


बीकानेर । घर में घुसकर मारपीट करने और गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में दुर्गनाथ ने मोहिनी देवी पत्नी ओंकार नाथ,रूकमा पुत्री ओंकार नाथ,रूकमा का पुत्र मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शेरूणा में 7 मई की सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके घर में घुसे और गाली गलोच करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी की मां के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और गले से सोने की चैन तोडक़र ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
