बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में छह माह पहले गहलोत पान भंडार के गोदाम में हुई लाखों रूपये की सिगरेट, तंबाकू और लैपटॉप चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन मुलजिमों को गिरफ्तार किया है । मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि गहलोत पान भंडार के संचालक जुगल किशोर गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि कोई अज्ञात चोर उनके गोदाम के ताले तोडकऱ करीब चार लाख रूपये की सिगरेट के कार्टून और लैपटाप समेत तंबाकू उत्पाद चोरी कर ले गये। जांच पड़ताल के दौरान इस वारदात में शातिर नकबजन आनंद मारू पुत्र स्व.किशनलाल मारू निवासी बीदासर बारी के बाहर हाल निवासी शिववैली का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी कबूल करने के साथ अपने दो साथियों विनित कुमार धोबी पुत्र अशोक धोबी और देव बगडिय़ा पुत्र मोहनलाल धोबी का नाम भी उजागर कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में तीनों से चोरी ओर भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

