बीकानेर। नापासर थाना इलाके के गांव बेलासर की खुली जेल से फरार हुआ हत्याकांड का सजायफ्ता कैदी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। जानकारी में रहे कि रहे श्रीडूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके में हुए हत्याकांड के मुलजिम निलेश मीणा पुत्र देवचंद को अदालत ने साल 2015 आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी,जिसे बीते साल ही यहां बेलासर खुली जेल में भेजा गया था। जो गुरूवार की अपरान्ह फरार हो गया। शाम की हाजरी में गैर मौजूद होने पर जेल प्रहरी उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। इस मामले को लेकर जेल प्रहरी कुलदीप ङ्क्षसह ने फरार हुए बंदी निलेश मीणा के खिलाफ नापासर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सीआई नापासर महेश सीला ने बताय कि फरार बंदी की तलाश के लिये थाना पुलिस की टीम सरगर्मी से प्रयास में जुटी है।

