बीकानेर। बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी जेल व जीवन के बंधन से हमेशा-हमेशा के लिए आजाद हो गया। बंदी की मौत हो गई।
इस आशय की रिपोर्ट केन्द्रीय कारागृह के उप कारापाल माया कुमारी ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक शिवपुरी कातर छोटी निवासी भीख सिंह राजपूत (53) पुत्र मेघ सिंह केन्द्रीय कारागृह में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 03 मई को इस बंदी की तबीयत बिगडऩे पर उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान 05 मई देर रात को उसने दम तोड़ दिया
केन्द्रीय कारागृह मे सजा काट रहे बंदी की मौत
