बीकानेर। जसरासर थाना इलाके गांव लालमदेसर बड़ा में स्थित करणी माता मंदिर में धोक लगाने पहुंचे नव विवाहित दलित जोड़े को मंदिर में घुसने से रोकने के आरोपी पुजारी रामजीवन जाजड़ा और उसके लडक़े नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे सीओ नोखा भवानी सिंह इंदा ने बताया कि गुरूवार को हाजिर थाना हुए मुकेश नायक पुत्र राधाकिशन नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी मैं अपनी नव विवाहित पत्नी पूजा व परिवारजनों के साथ शाम करीबन 5 बजे अपने गांव में स्थित करणी माता मन्दिर में धोक लगाने गया तो वहां नारायण पुत्र रामजीवण व रामजीवन जाजड़ा ने मन्दिर में घुसने नहीं दिया और जातिसूचक गालिया निकालते हुए कहा कि मन्दिर में घुस कर मन्दिर को अपवित्र दोगे। तुम लोगों का मंदिर में घुसना मना है। इस मामले की जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपी पुजारी रामजीवन और उसके लडक़े नारायण जाजड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है जानकारी में रहे कि इस घटना का वीडिय़ों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

