


चूरू। चूरू शहर के शास्त्री मार्केट से चोरी हुई कार को कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में बरामद कर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार चोर के बारे में जांच कर रही है और उसके क्राइम डाटा खंगाला जा रहा है।सीआई मदनलाल विश्नोई ने बताया कि वार्ड 55 निवासी सोहेल ने रिपोर्ट दी कि किसी काम को लेकर शुक्रवार सुबह शास्त्री मार्केट स्थित होटल में किसी काम से गया था। कुछ समय बाद वापस आया तो होटल के आगे खड़ी कार को कोई चोर चुराकर ले गया। उसकी कार में 25 हजार रुपए नकदी भी रखे थे। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है और शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़ के सुपरविजन में सीआई मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व में शहर के मुख्य रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 40 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोर को गिरफ्तार कर लिया। सीआई ने बताया कि शातिर चोर तारानगर तहसील के गांव महात्मा निवासी लीलाधर सैनी (31) को तारानगर में आम रास्ते से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोर के पास से लग्जरी कार भी जब्त कर ली है।
