बीकानेर। फड़ बाजार की एक दुकान में दिन दहाड़े हुई हमलेबाजी,तोडफ़ोड और छीनाझपटी की वारदात सामने आई है। इस वारदात में करीब दर्जनभर लोगों ने दुकान घुस गये और दुकानदार के साथ उसके चाचा तथा एक ग्राहक पर हमलाकर दिया,गल्ले से पिच्चासी हजार रूपये नगदी ले गये और दुकान के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी भी तोड़ दी। सचदेवा एन्टरप्राइजेज फर्म की दुकान में हुई इस वारदात से फड़ बाजार में दशहत सी फैल गई,इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब हमलावार फरार हो चुके थे। कोटगेट पुलिस ने इस वारदात को लेकर दुकानदार उदित सचदेवा की रिपोर्ट में एक नामजद हमलावार समेत दस बारह अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढे दस बजे हमारी दुकान में एक ग्राहक आया हुआ था। इस दौरान दुकान में आये अरमान,इलू और समीर ने प्रतिबंधित डिस्पोजल आइटम मांगे । मना करने पर नाराज हो गये और थोड़ी ही देर में दस पन्द्रह बदमाशों के साथ लाठियों और सरियों से लैस होकर आये तथा दुकान घुसकर हमलाकर दिया। हमलेबाजी की इस घटना में मुकुल सचदेव,उसके चाचा हुकुमचंद और एक ग्राहक देव विश्रोई भी गंभीर रूप से घायल हो गये। ताबड़तोड़ अंदाज में हमला करने पहुंचे हमलावारों ने दुकान में मौजूद चाचा,भजीजा और ग्राहक पर जमकर लाठिया बरसायी,उनके साथ आये बदमाशों ने मौके पर जमकर पत्थरबाजी की और दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक तथा स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। सीआई कोटगेट गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावार फरार हो चुके थे । बताया जाता है कि हमलेबाजी की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने दुकानदार उदित सचदेवा की रिपोर्ट पर इस वारदात में हमलवारों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बाजार में दशहत का माहौल शुक्रवार की सुबह हुई हमलेबाजी की इस वारदात के बाद फड़ बाजार के दुकानदारों में दशहत का माहौल है,दुकानदारों का कहना है कि इलाके के बदमाश तत्व आये दिन दुकानदारों से झगड़ेबाजी और गाली गलौच करते रहते है। बदमाशों ने इलाके में गिरोह बना रखा है,इसलिये पुलिस भी उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने से घबराती है। दुकानदारों ने बताया कि अगर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की तो फड़ बाजार में बड़ी वारदात हो सकती है।
