बीकानेर, । नौसरिया से केऊ की ओर जाने वाले वर्षों से प्रचलित 5 किमी लम्बे रास्ते को कटानी घोषित करने के लिए गांव के लगभग 50 व्यक्तियों ने प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर मिंगसरिया में आकर निवेदन किया। उन्होंने कहा कि यह रास्ता कटानी हो जाए तो उन्हें बड़ी सहूलियत होगी। भविष्य में इस पर ग्रेवल सड़क अथवा पक्की सड़क बनवा सकेंगे। कुछ काश्तकारों में इस रास्ते को कटानी घोषित करने के संबंध में विवाद भी था। इसे लेकर तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी ने समझाइश कर काश्तकारों के विवाद को सुलझाया और उक्त रास्ते को कटानी घोषित करने का प्रस्ताव तैयार किया। इसे शिविर प्रभारी सुनीता चौधरी से स्वीकृत करवा कर 100 वर्षों से प्रचलित 5 km लम्बे रास्ते को कटानी घोषित करवाया। यह ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत थी। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया।
