


जयपुर में रिंग रोड के पास सोमवार देर रात ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई। एक्सीडेंट में कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे छह युवक-युवती में से 4 की मौत हो गई। घायल 2 लोगों का फॉर्टिज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉच्र्यूरी में रखवाया है।
भूरी सिंह ने बताया- हादसा रात करीब 3 बजे शिवदासपुरा इलाके स्थित रिंग रोड पर हुआ। ऑडी कार सवार युवक-युवती अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। जयपुर के लिए टोंक रोड पर उतरते समय कट पर 120 की रफ्तार में कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे के परखच्चे उड़ गए।
इंजन मौके पर बिखरा
एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे ने बताया कि कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें तीन लडक़े और तीन लड़किया थीं। कार ड्राइवर साइड से पूरी तरह डैमेज हो गई। इंजन भी मौके पर बिखर गया।
राहगीरों की सूचना पर शिवदासपुरा, चाकसू व सांगानेर सदर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में सभी को हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीन युवतियों और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल दो लोगों को गंभीर हालत में फॉर्टिज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
घर में 2 बेटियों की शादी की तैयारियां चल रही थीं। अचानक माता-पिता और भाई की मौत की खबर आई और मातम पसर गया। बस से कुचलकर तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर भाग गए। मामला भीलवाड़ा के शाहपुरा का है।
