बीकानेर / बालक गुरू को आदर्श मानते हुए सीखने की और अग्रसर रहता है इसलिए शिक्षक सवेंदनशील होकर शिक्षा में नवाचार लाते हुए बालकों के निर्माण में सहयोगी बने तभी सुसंस्कारित व गुणवान नागरिकों का निर्माण हो सकेगा यह बात डॉ बी डी कल्ला शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार ने सोमवार को राउमावि पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर व राजकीय अंग्रेजी विद्यालय हाउसिंग बोर्ड में सम्बोधित करते हुए कही।
डॉ कल्ला ने कहा कि शिक्षा के नवाचारो से शिक्षा में गुणवता बढेगी. इसलिए समय समय पर शिक्षक नवाचारों से जुड़े रहे तथा क्रियात्मक रूप से प्रयोग करने से विद्यार्थी भी शिक्षा से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में कोई भी बालक सुविधाओं के अभाव में विद्यालय न छोडे इस और समाज एवं विद्यालय परिवार को जागरूक रहना होगा।
उन्होने कहा कि सरकारी विद्यालयों के विकास में सरकार के साथ साथ शिक्षक, भामाशाह, अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका है सभी एक दूसरे के पूरक के रूप में सहयोगी बनकर कार्य करे तो सरकारी विद्यालयों में भौतिक ससाधनो की पूर्ति तो होगी ही वही बालकों की शिक्षा भी उच्च होगी। उन्होने विद्यालयों के भामाशाहो का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में संसाधनो की पूर्ति के लिए आभार जताया तथा अपेक्षा की भामाशाह विद्यालयों में आवश्यक कक्षा कक्षो के निर्माण हेतु आगे आये ।
पवनपुरी दक्षिण विस्तार विकास समिति अध्यक्ष विनोद जोशी ने सरकारी विद्यालयों में आवश्यक संसाधनो के अभाव में बालक बालिका शिक्षा से वचिंत नही रहे और शिक्षा के प्रति अपने निर्धारित लक्ष्य की और आगे बढ़े इसलिए शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्व को भी सक्रियता से पूर्ण करें। पार्षद पुनीत कुमार शर्मा व पार्षद श्रीमती अन्जना खत्री ने विद्यालय में कमरों के निर्माण की आवश्यकता जताते हुए बालक को श्रेष्ठ बनने तथा लक्ष्य की पूर्णता के लिए शार्टकट को अपनाने के स्थान पर मेहनत से अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए।
विद्यालय कमोन्नत करने, विद्यालय परिसर में हिन्दी व अग्रेंजी माध्यम में शाला संचालन करने तथा समस्त शिक्षक पदो पर पदस्थापन करने पर अभिभावको व संभ्रांत नागरिको द्वारा डॉ कल्ला जी का विद्यालय परिसर में अभिभावको, विद्यार्थियो, नागरिकों द्वारा सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया
अभिनन्दन अवसर पर डॉ कल्ला ने विद्यालय में विद्यार्थियो के लिए 4 कक्षा कक्ष बनाये जाने हेतु अपनी अभिशंषा सहित प्रस्ताव भिजवाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसी सत्र में कक्षा कक्षों का निर्माण हो जाय ताकि विद्यार्थी एकाग्र होकर अध्ययन कर सके।
अभिनन्दन समारोह में पवनपुरी दक्षिण विस्तार विकास समिति अध्यक्ष विनोद जोशी, सोमप्रकाश मेहता,गोर्वघन शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर, राजकुमार जुनेजा, नरेन्द्र जैन, कन्हैयालाल सोनी ने साफा, प्रमोद सक्सेना,दिनेश चावडा, किशन कुमार व्यास, शंकरलाल मोदी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया वही विद्यालय स्टाफ ने माल्यार्पण के साथ पोट्रैट देते हुए अभिनन्दन किया ।
कार्यक्रम में श्रीमती योगिता व्यास ने स्कूल परिचय, श्रीमती रचना गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। श्रीमंती प्रतिमा चावडा ने आभार व्यक्त किया। संचालन रवि आचार्य, श्रीमती गिरिशा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सुरेन्द्र सिंह भाटी, परियोजना अधिकारी विष्णु जोशी, संजय पुरोहित, अक्षय पात्र संस्थान के मैनेजर चम्पाराम व मनोज रावत आदि भी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर में आयोजित शिक्षामंत्री के अभिनन्दन कार्यक्रम में सविता राव, उर्मिला विश्नोई, नीलम शर्मा,सन्तोष पुनिया, किरण कॅवर, ललित मुन्जाल, रामकुमार डोटासरा, बसन्त पाण्डे, वनीष मेहता, ‘जगदीश ढाको मदन चौधरी, किशनलाल चावरिया, मुक्ता तैलंग, मजू धवल, विभा महर्षि, मधु भारद्वाज, जितेन्द्र मैनी, अरविन्दसिंह शेखावत, अनिता साखला, आरती अग्रवाल, माईलाल रिषभ सारस्वा, मौहम्मद रमजान, रामकुमार कासनिया, कान्ता जांगीड, अरविन्द जैन, मनीष सिंह शेखावत,दिव्या लीलड आदि ने माल्यार्पण कर डॉ कल्ला का अभिनन्दन किया।
डा कल्ला का अभिभावकों, विधार्थियो,नागरिकों ने पवनपुरी में किया अभिनंदन
