


बीकानेर। जिले में मंगलवार शाम को जारी हुई सूची में 30 नये संक्रमितो की पुष्टि हुई है। स्वास्थय विभाग से जारी सूची में 23 संक्रमित शहरी क्षेत्र से हैं जबकि बीछवाल से 1, कोलायत से 1, देशनोक से 3, छत्तरगढ़ से 1, गिरीराजसर से 1 संक्रमित पाया गया है।
जिले में कुल 321 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच में से 30 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। अब तक कुल 448 संक्रमितों में से 182 एक्टिव केस हैं।
