बीकानेर। शहर में कोविड पॉजिटिव केस बढऩे के साथ ही कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने फिर से डराना शुरू कर दिया है। पीबीएम हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में भर्ती एक महिला और पुरुष की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। श्रीबालाजी की 90 वर्षीय सुगनी देवी और रामपुरा बस्ती के 42 वर्षीय शाबिर खान की दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार रात को कोविड आईसीयू में उनकी मौत हो गई। पिछले छह दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर चार हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सभी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की जरूरत है। उन्होंने आमजन से मास्क पहनने की अपील की है।
 
             
             
        
 
         
         
         
         
         
         
         
        