


बीकानेर। कोरोना के मरीज लगतार बढ़ रहे है। पिछले चार पांच दिन से लगातार मरीज सामने आ रहे है। 9 के बाद 12 व शनिवार को सुबह फिर एक साथ पांच मरीज सामने आया है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरॉर पंवार ने बताया कि आज आये सभी मरीजों को वैक्सीन हो रखा है। एक सुर्दशन नगर, तीन रामपुरा बस्ती व एक कोलायत से आया जो हरिद्वार जाकर आया है।
