बीकानेर। चार भाईयों की पैतृक भूमि तीन भाईयों की मौत के बाद चौथे ने हिस्सेदारी का भूखंड बेच डाला और भतीजों ने थाने पहुंच कर चाचा के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी राधाकिशन पुत्र कानाराम, रेवंतराम पुत्र चौखाराम, ओमप्रकाश पुत्र टीकूराम रेगर ने चाचा श्रवण कुमार पुत्र प्रभूराम रेगर, शिवरतन पुत्र मालाराम रेगर व ओमप्रकाश पुत्र गोपालराम सुनार निवासी आड़सर बास पर आरोप लगाते हुए दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि दिंवगत प्रभूराम के चार पुत्र कानाराम, चौखाराम, टीकूराम, श्रवणकुमार थे। तीन की मृत्यु के बाद बिग्गाबास में स्थित हिस्सा पांति वाले भूखंड को श्रवणकुमार ने मालाराम की मदद से ओमप्रकाश को बेच दिया। परिवादी ने बताया कि जालसाजी पूर्वक 20 मार्च 2017 को अकेले ही बेचान पत्र संपादित करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।