


बीकानेर – नया शहर पुलिस थाना की कार्रवाई जान से मारने की नियत से हमला करने का वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपियों ने परिवादी से सरियों और डंडों से मारपीट की थी गिरफ्तार आरोपी से अनुसंधान जारी है गिरफ्तार किया गया आरोपी साहिल पुत्र श्री मुकेश खान उम्र 22 वर्ष जाति मुसलमान श्याम साहनी निवासी श्याम की गली यादव भारती स्कूल के पीछे सुभाषपुरा पुलिस थाना नया शहर का निवासी।
