बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंश की मौत हो गई। इस संबंध में गंगाशहर निवासी व युवा गौ सेवा समिति अध्यक्ष धनपत मारु ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार धनपत मारु ने रिपोर्ट में बताया कि दो अप्रैल को शिवबाड़ी चौराहा पर अज्ञात वाहन चालक ने शराब के नशे में तेज गति व लापरवाही से गाड़ी को चलाकर विचरण कर रही आश्रित व निराश्रित गौवंश को टक्कर मारी। जिससे दो गौवंश की मृत्यु हो गई, जिसमें एक गर्भवती थी। वहीं, दो गौवंश घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।