


बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्नातक स्तरीय परीक्षाएं 6 अप्रैल से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू करदी हैं। स्नातक स्तरीय परीक्षा में शामिल होने वाले संभाग के 2.80 लाख स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड रविवार को जारी कर दिए गए हैं। सरकारीकॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थी और स्वयंपाठी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। जबकि निजी कॉलेजोंमें पढऩे वाले अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज से प्रवेश पत्र मिलेंगे।परीक्षा के दौरान नियमित अभ्यर्थियों को कॉलेज की ओर जारी परिचय पत्र साथ लाना होगा। जबकि स्वयंपाठी अभ्यर्थियों को फोटोयुक्तआईडी साथ लानी होगी। परीक्षा तीन पारियों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी। यूजी सेकंड ईयर की परीक्षापहली पारी में सुबह 7 से 10 बजे, यूजी फस्र्ट ईयर की परीक्षा सुबह 11 से 2 बजे और यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजेतक करवाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के लिए संभाग स्तर पर 175 परीक्षा सेंट्रल गठित किए हैं। स्नातक स्तरीय परीक्षाएं 10जून तक संपन्न होगी।
पीजी की परीक्षाएं 20 अप्रैल से प्रस्तावितमहाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से पीजी प्रीवियस और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू कराया जाना प्रस्तावित है।पीजी परीक्षाओं का टाइम टेबल अभी तक जारी नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय स्तर पर टाइम टेबल जारी करने की तैयारी की जा रही है।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यूजी की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होंगी। पीजी की परीक्षाएं भीअप्रैल में ही शुरू होगी। टाइम टेबल जल्द घोषित होगा। -प्रो.राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
