बीकानेर। गांव मिंगसरिया की आम गुवाड़ में बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी। यहां स्थित कुएं पर गणगौर को फेर देने का रिवाज पूर्ण किया जा रहा था। तभी आरोपी ने हर्ष हवाई फायर किया जिसका वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी हथियार के साथ फोटो लगाना भी अपराध है और ऐसे में हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाईयां कि जा रही है।