


बीकानेर – लूणकरनसर – जिले के लूणकरनसर में एक बार फिर नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लूणकरनसर सीओ नोपाराम भाखर को सूचना मिली कि लूणकरनसर में बड़े पैमाने पर नकली नोटों का कारोबार हो रहा है। इस पर सीओ भाखर ने अपने सुरक्षा गार्ड इन्द्रचंद सिल्लू को सक्रिय किया। मुखबिरों को अलर्ट किया। करीब 17 दिन की मेहनत के बाद मंगलवार को पुलिस ने लूणकरनसर के वार्ड नंबर 34 निवासी साहिल पुत्र लियाकत अली को दबोचा। उसके पास से 20 लाख आठ हजार रुपए नकली नोट की शक्ल में बरामद किए।
नोट सप्लाई करने के एक घंटे बाद ही दबोचा
सीओ लूणकरनसर नोपाराम ने बताया कि आरोपी साहिल पर पुलिस करीब पखवाड़े भर से निगरानी रख रही थी। मंगलवार सुबह आरोपी साहिल को लूणकरनसर तहसील के आसपास के गांवों के पांच युवकों ने नोटों की सप्लाई की। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 34 में साहिल के घर पर दबिश दी और 20 लाख आठ हजार के नकली नोट बरामद किए। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में सीओ के अलावा उपनिरीक्षक सुरेश मील, हवलदार रामस्वरूप शर्मा, विनोद कुमार, फतेहसिंह, पूर्णमल, उम्मेदसिंह, सिपाही इन्द्रचंद, विनोद, बेगाराम, सचित्रवीर, विक्रमसिंह, बलवीर, महावीर, हजारीसिंह एवं महिला कांस्टेबल धापा आदि शामिल थे। कोटगेट पुलिस थाने में आरोपी साहिल एवं उसे नोट आपूर्ति करने वाले पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने अब तक कितने नोट सप्लाई किए, कहां-कहां किए, इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
हवाला के जरिए दिल्ली में खपाने वाले थे नोट
- Advertisement -

पुलिस जांच में पता चला है कि यह नकली नोट आरोपी हवाला के जरिए दिल्ली में खपाने वाले थे। नकली नोटों के इस धंधे में बामनवाली निवासी प्रदीप सारस्वत, जैसा निवासी रामनिवास गोदारा, चूरू सुजानगढ़ के सारोठिया निवासी रामावतार सारस्वत, लूणकरनसर निवासी सोनू उर्फ संदीप कायल एवं कालू निवासी राहुल सारस्वत आदि शामिल हैं। इनको मामले में आरोपी बनाया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गांवों में नकली नोट छापते और इन नोटों को शहरी क्षेत्र में चलाते। इतना ही नहीं यह हवाला के कारोबार में रुपए खपाते थे।
पिछले साल पकड़ी थी भारी खेप
बीकानेर में 23 जुलाई-22 को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकली नोट छापने व सप्लाई करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया था। गिरोह के दीपक जीनगर, चंपालाल शर्मा, राकेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, पूनमचंद शर्मा, रविकांत जाखड़ व मालाराम शर्मा को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से करीब दो करोड़ 97 लाख 72 हजार के नकली नोट, दो प्रिंटर, कागज रोल, स्याही, आरबीआई बैंक की पर्चियां आदि बरामद की गई थीं।