


बीकानेर के सदर थाने में रजनीश पुत्र राधेश्याम पाठक निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली ने अपनी पत्नी शिवानी पुत्री ओमप्रकाश कपूरिया, ससुर ओमप्रकाश कपूरिया पुत्र विद्याधर कपूरिया, सास सुषमा कपूरिया निवासी जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित नासिर हुसैन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद निवासी खान कॉलोनी, रानी बाजार फाटक बीकानेर व आरटीओ के संबंधित अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मुझे नुकसान कारित करने की नियत से मेरे फर्जी हस्ताक्षरों से मेरी कार को बेच दिया। किसी अन्य व्यक्ति को कार का रजिस्ट्रड मालिक बना दिया। जिससे मुझे सदोष नुकसान हुआ है और मेरी पत्नी व सास सुसर को सदोष लाभ हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अरूण को दी गई है।
