


बीकानेर। गांव गुसाईंसर बड़ा में एक दुकान के ताले तोड़ कर चोरों ने नगदी, मोबाइल एससेरीज के साथ परफ्यूम व बीड़ी सिगरेट भी चुरा लिया है। पीडि़त 25 वर्षीय राजूराम पुत्र नानकराम जाट निवासी गुसाईंसर बड़ा श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचा व मामला दर्ज करवाया है। राजूराम ने बताया कि गांव में गुसाईंजी मंदिर परिसर की दुकान किराये लेकर वह इलैक्ट्रानिक का काम करता है। 26 मार्च की रात साढे दस बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया और सुबह पौने सात बजे लालचंद पुत्र सुरजाराम जाट ने चोरी की सूचना दी। मौके पर दुकान के ताले टूटे हुए मिले व एक लोहे का सरिया दुकान के कांउटर पर रखा हुआ है मिला है। परिवादी ने दुकान के अंदर सामान संभाला तो दुकान में रखे 20 की-पैड मोबाईल, 20-30 ईयरफोन, कई चार्जर पावरबैंक व परफ्यूम डीओ की बोतले, चांदी के 10 सिक्के, 46 हजार रूपए नगदी, सिगरेट, गुटका, बीड़ी चोर ले गए है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच प्रारंभ कर दी है। बता देवें ग्रामीणों इलाकों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है और गत दिनों किसानों के घरों से लाखों के गहनों की चोरियों में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। कई परिवार पुलिस के आला अफसरों के चक्कर काट कर परेशान हो गए है और उनकी गाढ़ी कमाई का सोना चांदी ढीली जांच की भेंट चढ़ गया ही प्रतीत हो रहा है।
