बीकानेर। जेएनवीसी थाने में एक व्यापारी से 15 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। 60 वर्षीय संजीव कुमार चावला पुत्र बंसीलाल चावला की संजीव इंडस्ट्रीज एवं ध्रुव इंडस्ट्रीज करणी इंडस्ट्रीयल एरिया बीकानेर निवासी 2 डी 50 जय नारायण व्यास कॉलोनी ने परमजीत सिंह निवासी पानीपत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री में वूलन के कार्य के संबंध में एक मशीन खरीदने के लिए आरोपी को 15 लाख का भुगतान कर दिया। आरोपी ने मशीन की गुणवत्ता व क्षमता के बारे में बढा चढ़ा कर बताया जिससे मैं प्रभावित हो गया और मशीन को खरीदने के लिए भुगतान कर दिया। उससे 15.10.2020 से 26.3.2023 आज तक मशीन की डिलीवरी को लेकर टालमटोल कर रहा है। आरोपी भुगतान की राशि भी नहीं लौटा नहीं रहा है। आरोपी के खिलाफ जांच थाने के एएसआई नैनूसिंह को सौंप दी गई है।
