


बीकानेर। कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकाने व गालियां देने, मारपीट कर रूपए छीन लेने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी 40 वर्षीय रामलाल पुत्र सहीराम मेघवाल निवासी बाना ने इसी गांव के गंगाजल पुत्र उमाराम बाना पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 25 मार्च शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे वह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। वह गांव के स्टैंड पर पहुंचा तो अपना ट्रेक्टर साईड में रोककर सामाान लेने जा रहा था। तभी आरोपी ने बेवजह रास्ता रोक लिया और कनपटी पर पिस्टल रखकर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए शराब के लिए रूपए मांगे। रूपए नहीं देने पर आरोपी ने मारपीट की और कुर्ते की जेब से 1200 रूपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार के सुपुर्द कर दी है।
