


बीकानेर । मादक पदार्थ तस्करों और सप्लायरों की धरपकड़ के लिये चलाये गये ऑपरेशन वज्र के तहत पूगल पुलिस ने गुरूवार की रात इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक से डेढ किलो डोडा पोस्त बरामद कर चालक और परिचालक को हिरासत में लिया। सीआई पूगल विकास विश्रोई ने बताया कि इलाके में आरडी 686 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने मिनी ट्रक को रोक कर उसकी तलाश ली तो कैबिन में रखा डेढ किलो डोडा पोस्त बरामद हो गया। पुलिस ने इस कार्यवाही में ट्रक को जब्त कर उसके चालक गजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र शैतान सिंह निवासी चार केएम खाल अनूपगढ और परिचालक रघुवीर सिंह पुत्र रूप सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। कार्यवाही टीम में हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार,कांस्टेबल कुलदीप सिंह,सुशील कुमार,महिला कांस्टेबल रूकमणी और कांस्टेबल प्रेमचंद शामिल थे।
