


बीकानेर। हिस्ट्रीशीटर के द्वारा पुलिस की पकड़ से भाग जाने का प्रयास व पुलिस पर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी। इस को लेकर एसएचओं कोतवाली संजय सिंह की ओर से आरोपी दीपू उर्फ दीपेन्द्र ङ्क्षसह काली पहाड़ी के खिलाफ सेरूणा थाने में पुलिस टीम पर फायर कर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया वह जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को सभी मामलों में उसकी तलाश थी। आरोपी पर सबसे ज्यादा मामले आम्र्स एक्ट और हत्या के प्रयास के है। इसमें नापासर के होटल में फायरिंग का मामला भी शामिल है। 26 दिसम्बर 2022 को हुई इस घटना के बाद से दीपू की गिरफ्तारी भी नहीं हुई। इसके अलावा करधनी (जयपुर) में भी मामला दर्ज है। आईजी ने बताया कि दीपू उर्फ दीपेंद्र अनिल बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है । उसी के साथ रहकर वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल हुआ । इसके अलावा गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग से उसके लिंक सामने आये है। उन्होने बताया कि आरोपी के होस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर तमाम अपराधिक कृत्यों के बारे में जानकारी जुटाई जायेगी। प्रेस कांफ्रेस में एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी हरिशंकर यादव,सीओ सदर शालिनी बजाज,सीआई नया शहर वेदपाल श्योराण,एसएचओं गंगाशहर नवनीत सिंह,एसएचओ कोतवाली संजय सिंह और साइबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव भी मौजूद थे।
-देर रात पीबीएम पहुंचे आईजी एसपी
बताया जाता है कि पैर में गोली लगने के बार देर रात करीब तीन बजे पुलिस बदमाश को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंची,इसकी सूचना मिलने पर आईजी ओम प्रकाश पासवान और एसपी तेजस्विनी गौतम भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने एतिहात के तौर पर ट्रोमा सेंटर में सशस्त्र पुलिस का जाब्त तैनात कर दिया। वहीं ट्रोमा सेंटर के डॉक्टर्स का कहना है कि उसके पैर में गोली लगी नहीं,बल्कि छू कर निकल गई। फिलहाल उसकी मरहम पट्टी की गई है,इसलिये जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
