बीकानेर। सड़क दुर्घटना के दो मामले थानों में दर्ज हुए है। सेरूणा निवासी भागुराम पुत्र कानाराम जाट ने सेरूणा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च की रात करीब 8 बजे उसका भाई रतनाराम व लूणकरणसर निवासी पोकरराम ऊंट गाड़ा लेकर रोड की साइड में चल रहें थे। एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी जिससे दोनों सवार घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल महेश कुमार के सुपुर्द कर दी है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ थाने में चैनाराम पुत्र मेघाराम जाट निवासी गुसाईंसर छोटा ने मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र किसनाराम 16 फरवरी को पिकअप लेकर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। हाइवे पर सेसोमू स्कूल के पास एक तेज गति व लापरवाही से चलते डंपर चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से चोटिल हुआ जिसे पीबीएम ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल के सुपुर्द कर दी है।