

बीकानेर। क्षेत्र के गांव बिग्गा से अभयसिंहपुरा रोड पर एक ट्रेक्टर पलट गया जिससे आधा दर्जन नागरिक घायल हो गए है। ट्रेक्टर पर एक दर्जन लोग सवार थे जिनमें से 21 वर्षीय संजयनाथ पुत्र फुसनाथ, 23 वर्षीय संदीपनाथ पुत्र बनवारीनाथ, 21 वर्षीय दलवीरा पत्नी संदीपनाथ, 24 वर्षीय सरोज पत्नी अरविंदनाथ, 24 वर्षीय पूनम पत्नी संजयनाथ तथा 20 वर्षीय कर्णनाथ पुत्र ओमनाथ घायल हुए है। मौके पर सरंपच जसवीर सारण सहित अनेक ग्रामीण पहुंच गए तथा आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल लाया गया है। यहां सेवा समिति की रिपोर्ट पर अलर्ट मेडिकल टीम ने तुरंत घायलों का ईलाज प्रारंभ कर दिया है।
