

बीकानेर। क्षेत्र के गांव इंदपालसर साखलान में एक विवाहिता ने होली से एक दिन पहले 6 मार्च को स्प्रे को पानी समझ कर पी लिया और विवाहिता की इलाज के दौरान सोमवार को पीबीएम में मौत हो गई। विवाहिता के पति 28 वर्षीय टीकूराम पुत्र लालूराम मेघवाल ने पुलिस थाने में मर्ज दर्ज करवाई। टीकूराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी भंवरीदेवी ने 6 मार्च को गिलास में स्प्रे मिला हुआ पानी पी लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी। परिजन उसे अस्पताल ले गए और दौरान इलाज सोमवार को उसकी मौत हो गयी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया व जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।
