


जयपुर। राजस्थान ही नहीं देशभर में एच3एन2 नाम के वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे-बुजुर्ग आ रहे हैं, उन्हें ठीक होने में 10 से 12 दिन तक लग रहे हैं। 7 प्रतिशत बच्चों को तो कंडीशन बिगडऩे पर आईसीयू तक में भर्ती करना पड़ रहा है।वायरस फ्लू श्रेणी का है, लेकिन इसका असर कोरोना की तरह देखा जा रहा है। यानी बुखार के साथ फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। चिंता की बात ये है कि कर्नाटक और हरियाणा में इस वायरस से दो लोगों की मौत की खबर आ रही है।एक्सपट्र्स ने बताया कि ओपीडी में आने वाला हर तीसरा या चौथा मरीज एच3एन2 या इससे मिलते-जुलते वायरस की चपेट में आ रहा है। मरीज के तेज बुखार के बाद लंबे समय तक खांसी चलने की शिकायत ज्यादा आ रही है।प्रदेश में अचानक से केस बढऩे लगे तो भास्कर ने प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मदद ली। उनसे यह जाना कि यह वायरस क्या है? कितना कहर बरपा रहा है?
