

बीकानेर। नहर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र हैड 303 कवरसेन नहर की है। जहां रेख मेघाणा निवासी राजूदेवी (37) व माया (07) के शव नहर में मिले है। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। एएसआई बजरंग लाल के अनुसार राजूदेवी (37) पुत्नी रामूराम नाईक पांच मार्च को अपनी बेटी माया (07) के साथ पीहर दूलमेरा स्टेशन जाने के लिए घर निकली थी। लेकिन पीहर नहीं पहुंची। ऐसे में पीहर व ससुराल वालों ने अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन उसका मां-बेटी को पता नहीं चला। 08 मार्च को मां-बेटी के शव हैड 303 कंवरसेन नहर में अलग- अलग स्थान पर मिले। बजरंग लाल के अनुसार, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह सुसाइड है या फिर हादसा। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
