

बीकानेर। बीकानेर से होली पर दुःखद खबर, जयपुर रोड हल्दीराम प्याऊ के पास जबरदस्त आग लगने से एक निजी रेस्टोरेंट में आग लग गयी, दो लोग ज़िंदा जले, रेस्टॉरेंट जलकर ख़ाक, आधी रात के बाद की घटना, दमकलों से आग पर बमुश्किल पाया गया क़ाबू, जयपुर से आ रहे एक परिवार के सदस्य ने देर रात यह दृश्य देखकर पुलिस को सूचना दी, बताया जा रहा है कि यह आग देर रात 2 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग, सुबह 6 बजे तक पाया गया आग पर काबू, जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना आधिकारी महावीर बिश्नोई मौक़े पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मरने वालो मे एक कोलायत का रहने वाला है और एक बिहार का है
